गर्मियां शुरू
होते ही शीतल पेय की डिमांड तेजी से बढ़ जाती है। आजकल के युवा वर्ग का यह
एक पसंदीदा पेय बन गया है। लेकिन शक्करयुक्त शीतल पेय के सेवन से मोटापा
बढ़ता है और ज्यादा सेवन से डायबिटीज का खतरा भी। एक अध्ययन में ये बात
सामने आई है कि शक्करयुक्त शीतल पेय लड़कियों के लिए ज्यादा घातक हो सकता
है।


हार्वर्ड
मेडिकल स्कूल बोस्टॉन (यूएसए) के एक अध्ययन के अनुसार जो लड़कियां शुगर
शीतल पेय का ज्यादा सेवन करती हैं, वे जल्दी मासिक रजोधर्म का शिकार हो
जाती हैं।
ऐसी लड़कियों के लिए ब्रेस्ट कैंसर का भी खतरा बढ़ जाता है।
हार्वर्ड
मेडिकल स्कूल के प्रोफेसर कॉरिन मिकेल्स के अनुसार सामान्य से एक साल पहले
मासिक रजोधर्म ब्रेस्ट कैंसर का खतरा 5 प्रतिशत बढ़ा देता है।
No comments:
Post a Comment