Recent

Breaking News

Govt Jobs : Opening

मह‌िलाओं को आकर्षित करना चाहते हैं तो आजमाएं यह उपाय

http://e-health2day.blogspot.com/
अगर आप अपनी प्रेमिका के साथ कोई रोमांटिक शाम की चाहत रखते हैं तो उनकी डाइट पर जरूर ध्यान दें। 
हाल में पुरडुए यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का मानना है ‌कि महिलाएं मीठी डाइट लेने के बाद अधिक रोमांटिक होती हैं और अपने साथी के प्रति अधिक आकर्षित होती हैं।
शोधकर्ताओं ने प्रतिभागियों को मीठे पेय और सामान्य पेय पिलाए। उन्होंने पाया कि डेट पर जाने का उत्साह मीठी ड्रिंक पीने वाली महिलाओं को अधिक था और सेक्सुअली भी वे अधिक सक्रिय रहीं।

इसके बाद यही परीक्षण प्रतिभागियों के दो समूहों पर कुकीज खिलाकर किया गया और समान निष्कर्ष प्राप्त हुए।

मीठे और रोमांस में संबंध

मीठे और रोमांस में संबंध
शोध के दौरान खानपान और दिमाग के संबंध पर अध्ययन किया गया और इसी आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है।

शोधकर्ता डोंगनिंग रेन के अनुसार, ''मीठा फ्लेवर रोमांस के प्रत्यय के साथ दिमाग से जुड़ा होता है। हमारे ममस्तिष्क के एक कोने में हमेशा मीठे का संबंध रोमांस के साथ जोड़कर देखते हैं और इसी आधार पर मीठी डाइट लेने के बाद दिमाग अधिक रोमांटिक हो जाता है।''

रेन ने यह भी माना कि मीठे और रोमांस के इस संबंध के कारण ही हमेशा से डेट पर कुछ मीठा खाने का रिवाज चला आ रहा है। इससे एक-दूसरे के प्रति आकर्षण बढ़ता है और दिमाग अधिक रोमांटिक होता है।

यह शोध फिलहाल महिलाओं पर हुआ है इसलिए इसके निष्कर्ष महिलाओं के लिए सकारात्मक माना जा रहा है।


Join us on Facebook

हेल्थ फैशन खाना खज़ाना सरकारी नौकरी ब्यूटी टिप्स रिलेशनशिप सक्सेस मंत्र लाइफस्टाइल चटर-पटर फोटो धमाल

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement