हेलसिंकी: यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्टर्न फिनलैंड द्वारा किए
गए एक शोध के अनुसार, जल्दी-जल्दी सॉना स्नान करने से दिल की बीमारी से
अचानक होने वाली मौत का खतरा कम होता है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पिछले अध्ययनों में
पाया गया है कि सॉना स्नान बेहतर हीमोडायनेमिक फंक्शन के लिए लाभकारी है.
हालांकि दिल की बीमारी और सभी कारणों से होने वाली मौत और सॉना के उपयोग के
बीच संबंध पता नहीं था.